पुतिन के साथ शिखर वार्ता के लिए रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे किम

Last Updated 25 Apr 2019 10:11:31 AM IST

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ गुरुवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के सदूरवर्ती पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं।


किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक

उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  एजेंसी ने बताया कि उन निजी ट्रेन से कोरियाई नेताओं के साथ स्थानीय

समय के अनुसार शाम छह बजे व्लादिवोस्तोक रेलवे स्टेशन पहुंचे।

वर्ष 2011 में उ. कोरिया के शीर्ष नेता बनने के बाद किम का पुतिन के साथ होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों

और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरसीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।



उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित सुदूर पूर्वी संघीय विविद्यालय (एफईएफयू) परिसर में किम और पुतिन के बीच आज पहला शिखर सम्मेलन होगा।
 

वार्ता
प्योंगयांग/ मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment