कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करना स्वीकार नहीं : पाक

Last Updated 07 Apr 2019 12:22:59 AM IST

पाकिस्तान ने कहा कि वह कश्मीर में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाना स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल (FILE PHOTO)

अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के संबंध में एक ‘‘अस्थायी प्रावधान’’ है। यह केंद्रीय एवं समवर्ती सूचियों के तहत आने वाले विषयों पर कानून बनाने की संसद की शक्तियों को सीमित कर संविधान के विभिन्न प्रावधानों की व्यावहारिकता पर रोक लगाता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन है। हम इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे और कश्मीर के लोग भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’’

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता बार- बार दोहराई है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment