चीन में किंडर-गार्टन शिक्षक ने 23 बच्चों को दिया जहर
Last Updated 02 Apr 2019 10:26:19 AM IST
मध्य चीन के हेनान प्रांत में किंडर-गार्टन की शिक्षक ने 23 बच्चों को जहर दे दिया। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
|
प्रारंभिक जांच के अनुसार जहर सोडियम नाइट्राइट द्वारा शिक्षक वांग के जरिए दिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि सोडियम नाइट्राइट मीट और मछली उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला खाद्य योज्य है और इसका उच्च मा में इस्तेमाल करने से यह लोगों के लिए विषाक्त हो सकता है।
ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक बच्चे में गभीर लक्ष्ण दिकाई दिए हैं और सात बच्चे इलाज के लिए अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
| Tweet |