देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के ANRF फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल

Last Updated 21 Nov 2024 05:31:24 PM IST

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडस्ट्री से देश में इनोवेशन और रिसर्च इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) फंड के इस्तेमाल का आग्रह किया।


केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

देश की राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के इवेंट में लोगों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि इस सरकारी पहल के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को प्रयोग करने और नए विचार विकसित करने की मानसिकता से भी अवगत कराया जाना चाहिए।

गोयल ने कहा कि इस पहल से भारत को रिसर्च और डेवलपमेंट इकोसिस्टम विकसित करने में मदद मिलेगी और उद्योग जगत के लीडर्स की इसमें रुचि बढ़ेगी। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे धन प्राप्ति की प्रक्रिया को परिणामयुक्त और समय कुशल बनाने के लिए सुझाव दें।

गोयल ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लीडरशिप में उठाए गए इनिशिएटिव जैसे डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई), आयुष्मान भारत और अन्य से भारत में तेजी से बदलाव हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने देश भर के इंडस्ट्रियल पार्कों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कारों में "एक्सीलेंस इन स्वच्छ इंडस्ट्री पार्क" श्रेणी रखने के लिए फिक्की की सराहना की और कहा कि स्वच्छता आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और रोजगार से निकटता से जुड़ी हुई है।

इसके अलावा गोयल ने इंडस्ट्री लीडर्स से आग्रह करते हुए कहा कि वे व्यापार से जुड़े नियमों का गैर-अपराधीकरण और अनुपालन का बोझ कम करने के लिए सरकार के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम करें, जिससे व्यापार में आसानी हो।

केंद्र को अपना काम बेहतर ढंग से करने में मदद करने के लिए फिक्की को फीडबैक सिस्टम बनना होगा।

देश में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्री ने फिक्की से आग्रह किया कि वह अपनी तकनीकी समितियों का उपयोग करें और मानकों को बनाए रखने के लिए प्रत्येक उद्योग से एक प्रतिनिधि नियुक्त करें।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment