पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने आध्यात्मिक गुरू से किया तीसरा निकाह, 5 बच्चों की मां है बेगम बुशरा

Last Updated 19 Feb 2018 09:51:09 AM IST

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पार्टी प्रमुख इमरान खान और उनकी आध्यात्मिक गुरू बुशरा मानेका के निकाह की पुष्टि की है जो पूर्व कप्तान की तीसरी शादी है.


फाइल फोटो

पीटीआई प्रवक्ता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया है कि विकेट से राजनीति में आये खान ने बुशरा बीबी से लाहौर में कल एक सादे समारोह में निकाह किया. बुशरापिंकी बीबी के नाम से भी लोकप्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि निकाह लाहौर में बुशरा के भाई के मकान पर हुआ. पीटीआई की केन्द्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य मुफ्ती मोहम्मद सईद ने निकाह की पुष्टि की है.
 
चौधरी ने कहा, ‘‘निकाह दो दिलों और दो आत्माओं का मेल है जो निकाह के पाक दिन पर मिल रहे हैं. मैं इमरान खान को खुश और उम्दा वैवाहिक जीवन की दुआ देता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों में बेहद सादे तरीके से वलीमा भी होगा.’’


 
पीटीआई की मीडिया शाखा ने निकाह की तस्वीरें जारी की हैं. इनमें इमरान शलवार कमीज और काले जैकेट में जबकि दुल्हन बुशरा लाल रंग के सूट और ऊनी शॉल में नजर आ रही हैं.
 
इमरान की बहनों में से कोई भी निकाह में मौजूद नहीं थी जिससे अफवाह फैल रही है कि नेता ने इस संबंध में अपनी बहनों से कोई बातचीत नहीं की है.
 
इमरान की पिछली दोनों शादियां तलाक के माध्यम से खत्म हुई हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने वनडे का एकमात्र विश्व कप इमरान खान की कप्तानी में ही 1992 में जीता था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment