अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की

Last Updated 21 Oct 2017 05:51:37 AM IST

अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर चिंता जताई.


अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की

उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का लापता होना और दूसरे अत्याचार वाशिंगटन एवं इस्लामाबाद के बीच होने वाली बातचीत में प्रमुख मुद्दा होना चाहिए.

कांग्रेस सदस्य ब्रैड शरमैन ने कहा कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति, एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वाच और अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान खासकर सिंध प्रांत में न्याय से इतर हत्याओं और लोगों के लापता होने की घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान लिया था.

उन्होंने कहा, इस तरह के मानवाधिकार हनन को लेकर सवाल पूछा जाना चाहिए. कार्यकर्ता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाते हैं. यह हमारा उत्तरदायित्व है कि हम बोलें और जवाबदेही की मांग करें.

कांग्रेस के दूसरे सदस्य एडम शिफ ने कहा, मैं प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से आग्रह करता हूं कि वह पुनहाल सारियो (सामाजिक कार्यकर्ता) और दूसरे कार्यकर्ताओं के लापता होने की जानकारी दें.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment