पाकिस्तान चुनाव आयोग का आतंकवादी संगठन लश्कर समर्थित राजनीतिक दल को पंजीकृत करने से इन्कार
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा समर्थित नये राजनीतिक दल के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.
![]() लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो) |
आयोग के प्रवक्ता हारुन खान ने बुधवार को इस्लामाबाद में बताया कि चार सदस्यीय पैनल ने लश्कर समर्थित नये राजनीतिक दल मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को पंजीकृत करने से इन्कार कर दिया है.
खान ने बताया कि आयोग के प्रमुख मुहम्मद रजा खान ने इस मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान एमएमएल के वकील से कहा कि उनकी पार्टी के आतंकवादी समूहों से संबंध हैं जिसके मद्देनजर वह उनके दल को पंजीकृत नहीं कर सकते.
प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने आतंरिक मांलय की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा कि एमएमएल की आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा से संबद्धता है.
लश्कर पर 2008 में मुम्बई बम हमलों शामिल होने का आरोप है.
मुम्बई हमले में 166 लोग मारे गये थे. ऐसे संगठन राजनीति में अतिवाद और हिंसा को जन्म देंगे.
गौरतलब है कि अमेरिका ने लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. सईद इन दिनों नजरबंद है.
एमएमएल प्रमुख सैफुल्लाह खालिद ने कहा कि उनकी पार्टी आयोग के इस फैसले को चुनौती देगी. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रवादी ताकतों को राजनीति से अलग रखने का प्रयास है.
| Tweet![]() |