पाकिस्तान के लिए चिर खतरा है भारत : पाक सेना

Last Updated 06 Oct 2017 12:57:08 AM IST

पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि भारत उनके देश के लिए सतत खतरा है जिसने उसकी पूर्वी सीमा को असुरक्षित बना दिया है.


पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (फाइल फोटो)

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर का यह बयान पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरे के बारे में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आया. 
गफूर ने कहा कि पाकिस्तान पूर्वी और पश्चिमी सीमा पर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से जूझ रहा है और पेचीदा सवाल यह है कि,   क्या यह खतरा सरकार से इतर या सरकार के भीतर से है.  
उन्होंने कहा, भारत की ओर से (पूर्व में) सतत खतरे हैं. हम शांतिपूर्ण देश हैं और उनके साथ युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम अपनी रक्षा करेंगे और हम ऐसा करने में सक्षम हैं. 

मेजर जनरल ने कहा कि नियंत्रण रेखा में लगातार उल्लंघन के कारण देश की पूर्वी सीमा असुरक्षित हो गई है. गफूर ने कहा, भारत ने भी हमारी जवाबी कार्वाई (एलओसी में) में कीमत चुकाई है और अगर उसने संयम से काम नहीं लिया तो हम ऐसा करना जारी रखेंगे.  

उन्होंने भारत पर आतंकवाद को समर्थन देने का भी आरोप लगाया.

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों के गढ़ का सफाया कर दिया है और देश में किसी आतंकवादी संगठन के व्यवस्थित ठिकाने नहीं है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment