पाकिस्तान को अमेरिका- अफगानिस्तान नीति में भारत की भूमिका स्वीकार नहीं

Last Updated 06 Oct 2017 03:58:57 AM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका को अवगत करा दिया है कि नई अफगानिस्तान नीति में भारत की भूमिका पाकिस्तान को किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.


पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ (file photo)

उन्होंने समाचार चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलेरसन को अवगत करा दिया है कि अफगानिस्तान के बारे में बनने वाली नई अमेरिकी नीति में भारत की कोई भी भूमिका पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं होगी.

समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल ने उनके हवाले से कहा कि हमने अमेरिका को इस बात से भी अवगत कराया है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अपने वादे को पूरा किया है.

पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डे होने की रिपोर्टों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ऐसे कोई सबूत हैं तो वह इस संबंध में आगे आकर हमसे साझा कर सकता है.

उन्होंने कहा श्री टिलेरसन के आवास पर बुधवार की सुबह जब मेरी उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि दक्षिण एशिया के बारे में अमेरिकी नीति में पाकिस्तान के हितों और चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment