बलूचिस्तान दरगाह में आत्मघाती विस्फोट, 12 मरे

Last Updated 05 Oct 2017 09:06:38 PM IST

पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान के झाल मगसी में एक दरगाह में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर असदुल्ला काकर ने बताया कि विस्फोट में 12 लोग मारे गए. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारुल हक काकर ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "दरगाह में हमले के समय उर्स चल रहा था."

विस्फोट की घटना फतेहपुर दरगाह में हुई. पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा दिया.

विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलूचिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें विस्फोट की खबर मिली है और उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया.

स्थानीय प्रशासन ने सिब्बी और डेरा मुराद जमाली के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की है.



दरगाह शहर से चार किलोमीटर दूर स्थित है.

इससे पहले नवम्बर 2016 में, बलूचिस्तान के लास्बेला जिले में हब के पास शाह नूरानी दरगाह में एक आत्मघाती विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment