पाक की ISI का आतंकवादी समूहों के साथ है संबंध : अमेरिका

Last Updated 04 Oct 2017 10:34:10 AM IST

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने आज कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंध आतंकवादी समूहों के साथ हैं और उसकी अपनी विदेश नीति है.


पाक की ISI का आतंकवादी समूहों के साथ है संबंध : अमेरिका

पाकिस्तान ने हालांकि अमेरिका के इन आरोपों से इनकार किया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा आतंकवादी समूहों को समर्थन देने का यह अब तक संभवत: सबसे कड़ा आरोप है.

भारत और अफगानिस्तान भी समय-समय पर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर ऐसे आरोप लगाते रहे हैं.

संसदीय सुनवायी के दौरान सीनेट की विदेश संबंधों की समिति को अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने बताया,   मुझे लगता है, मेरे लिए यह स्पष्ट है कि आईएसआई से संबंध आतंकवादी संगठनों के साथ हैं. डनफोर्ड सीनेटर जो डोन्नेली के सवाल का जवाब दे रहे थे.

डोन्नेली ने पूछा था कि क्या डनफोर्ड को लगता है कि आईएसआई अभी भी तालिबान की मदद कर रहा है?

डनफोर्ड ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव लाने के प्रयासों के तहत  अमेरिका द्विपक्षीय रूख अपना रहा है.

उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पाकिस्तान के व्यवहार में एक बात है जो बदलेगी. डनफोर्ड ने आशा जतायी है कि शायद बहुपक्षीय रूख से पाकिस्तान के व्यवहार में कुछ बदलाव आये.

शीर्ष अमेरिकी जनरल के साथ वहां मौजूद रक्षा मंत्री जिम मैट्टिस ने आईएसआई की आलोचना की.

सार्वजनिक रूप से पहली बार मैट्टिस ने यह स्वीकार किया कि आईएसआई की अपनी विदेश नीति है और ऐसा नहीं लगता कि वह संघीय सरकार के अधीन है.

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के यह बयान ऐसे समय पर आए हैं जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment