पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले

Last Updated 30 Nov 2015 04:20:55 PM IST

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में पेरिस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई, पीएम मोदी ने पूरी गर्मजोशी से नवाज से हाथ मिलाया.


प्रधानमंत्री मोदी पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चल रही संयुक्त राष्ट्र समिट के इतर हुई.

दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिले. पीएम मोदी और पीएम शरीफ की इस मुलाकात पर रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दोनों नेताओं ने कुछ देर मुलाकात कर कुछ बात की है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

नवाज शरीफ के साथ मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रांसुआ होलांद से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में फ्रांस ने भारत के सामने अपनी उन चिंताओं को रखा जो भारत पर आईएसआईएस के बढ़ते खतरे से जुड़ा था.

फ्रांस का कहना है कि आईएसआईएस का लक्ष्‍य ट्यूनीशिया से लेकर बांग्‍लादेश तक अपना साम्राज्‍य स्‍थापित करना है. ऐसे में भारत पर बढ़ते संगठन के खतरे को नजरअंदाज नही किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और वे जलवायु परिवर्तन पर वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन (सीओपी) के 21वें उद्धाटन सत्र को सोमवार शाम संबोधित करेंगे.

मोदी का सबोधन 32 नेताओं के संबोधन के बाद होगा. मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.दोनों नेता ऐसे समय मिले हैं जब भारत-पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू होने की चर्चा गरम है. भारत सरकार को अभी इस बारे में अंतिम फैसला लेना है.

इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात की. बता दें कि पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शामिल होने के लिए पेरिस में हैं.11 दिसंबर तक चलने वाला यह सम्मेलन शुरू हो चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment