ISI की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश; कुछ आतंकी घुसने में कामयाब, POK में 3 नए लांचिंग पैड!

Last Updated 09 Nov 2024 07:00:44 AM IST

पाकिस्तान लगातार फिर एक बार जम्मू-कश्मीर के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। कुछ आतंकी घुसपैठ में सफल भी हो गए हैं जो आतंकी घटना को अंजाम दे रहे हैं।


ISI की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई ) के इशारे पर सेना की मदद से पीओके में आतंक के तीन लॉन्चिंग पैड खोले गए हैं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से 6 पॉइंट से बॉर्डर पार से घुसपैठ की कोशिश हो रही है। इनमें बाग, कोटली, नाली, समाहनी, तरकुंडी और नकयाल शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीने में सुंदरबनी से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई है। रियासी और उरी में करीब दो-दो के में 20-25 आतंकी मौजूद हैं।

खुफिया सूत्रों ने कहा है कि टनल के जरिये कठुआ और सांभा तक आतंकी पहुंचे थे।जिसके बाद आतंकवादी सेना के कैम्प से दूर हमला कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों की तरफ से हो रहे हमलों पर सेना जवाबी फायरिंग कर रही है और एक्शन ले रही है।

हाल ही में डोडा में चल हुए सर्च ऑपरेशन के बीच भी ऐसी खबरें लगातार सामने आई है।

जुलाई में जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने ढेर किया था।

शुक्रवार को किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा दल के गार्ड की आतंकी द्वारा हत्या मामले में एनकाउंटर जारी है।

इसके पहले गत 30 अक्टूबर को श्रीनगर में लश्कर द्वारा बाजार में ग्रेनेड से आतंकी हमला हुआ था।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment