अमेरिका ने भारत को दी सख्त ईरानी प्रतिबंध कानून से छूट
अमेरिका ने भारत सहित कुछ देशों को सख्त ईरानी प्रतिबंध कानून से छूट दे दी है.
ईरान तेल उत्पादन (फाइल) |
अमेरिका ने शुक्रवार को भारत और चीन सहित कुछ देशों को ईरानी प्रतिबंध कानून से छूट दे दी क्योंकि उन्होंने ईरान के तेल पर अपनी निर्भरता कम करना जारी रखा था.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक बयान में कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि ईरान के कच्चे तेल की अपनी खरीद की मात्रा में अच्छी-खासी कमी के आधार पर चीन, भारत, कोरिया गणराज्य, तुर्की एवं ताईवान प्रतिबंध से छूट के काबिल हुए हैं...वित्तीय वर्ष 2012 के लिए राष्ट्रीय रक्षा अधिकरण कानून के तहत ऐसा किया गया है.
केरी ने कहा कि पिछले छह महीने में इन देशों की खरीद गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर अतिरिक्त कमी का पता लगाया गया है. राष्ट्रीय रक्षा अधिकरण कानून के तहत प्रतिबंध से छूट के लिए मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और श्रीलंका भी योग्य पाए गए हैं क्योंकि वे अब ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीदते.
Tweet |