पाकिस्तान ने चिनाब नदी पर 4 भारतीय परियोजनाओं पर आपत्ति जताई
पाकिस्तान ने चिनाब नदी पर भारत की चार उर्जा परियोजनाओं को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इनसे संधि जल संधि का उल्लंघन होता है.
चिनाब नदी (फाइल) |
पाकिस्तान के निजीकरण मामले के राज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने नेशनल असेंबली में कहा कि इन परियोजनाओं में 850 मेगावाट की रैटल ऊर्जा परियोजना और 1,000 मेगावाट की पाकल डल पनबिजली परियोजना शामिल हैं.
उन्होंने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कहा कि इन संयंत्रों के बारे में पाकिस्तान को पिछले साल जानकारी मिली और इस्लामाबाद ने इनके निर्माण को लेकर आपत्ति जताई है.
दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को भारत के साथ हर स्तर पर उठाया है. चिनाब में जल प्रवाह के कथित तौर पर कम होने को लेकर सिंधु जल आयोग तथा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा भारत के साथ विरोध जताया गया है.
उन्होंने कहा कि सिंधु जल मामलों के भारतीय आयुक्त से कहा गया है कि वह इन परियोजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दें.
दस्तगीर ने कहा कि भारत ने हाल ही में रैटल ऊर्जा परियोजना और पाकल डल पनबिजली परियोजना को शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत चिनाब नदी पर पनबिजली संयंत्रों का निर्माण और परिचालन, संचयन कार्य और नदी से जुड़े दूसरे कार्य प्रतिबंधित हैं.
Tweet |