हेलीकॉप्टर से पहुंचें कुंभ नगरी हरिद्वार
Last Updated 17 Jan 2010 04:19:02 PM IST
|
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में गंगा तट तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी सुविधा दी जा रही है। आप हेलीकॉप्टर से हरिद्वार के लिए उड़ान नयी दिल्ली और देहरादून से भर सकते हैं।
नयी दिल्ली की एक कंपनी 'प्रथम हेलीकॉप्टर सर्विस' कुंभ के लिए विशेष तौर पर हेलीकॉप्टर की सुविधा दे रही है। कंपनी श्रद्धालुओं के लिए तीन हेलीकॉप्टर मुहैया करा रही है। नयी दिल्ली से हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचने में जहां 45 मिनट लगेंगे वहीं देहरादून से आधे घंटे का वक्त लगेगा।
प्रथम सर्विस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा, ‘गत तीन दिनों से हम नयी दिल्ली और देहरादून से श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचा रहे हैं। हेलीकॉप्टर में एक समय में पांच लोग बैठ सकते हैं।‘
नई दिल्ली से कुंभ, गंगा दर्शन, ऋषिकेश और हिमालय की यात्रा के लिए क्रमश: 3,100, 5,100, 11,000 और 15,000 रुपये अदा करने होंगे। शर्मा ने कहा कि कुंभ के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा की शुरुआत 14 जनवरी को की गई थी।
Tweet |