भारत के 200 रन पूरे
Last Updated 17 Jan 2010 04:10:41 PM IST
|
चटगांव। जोहुर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ रविवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 200 रन पूरे कर लिए हैं,लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने से पहले उसके सात बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके हैं।
भारतीय टीम ने 55 ओवरों की समाप्ति तक 202 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर 121 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद थे जबकि जहीर खान ने छह रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (23), कार्यकारी कप्तान वीरेंद्र सहवाग (52), राहुल द्रविड़ (4), वीवीएस लक्ष्मण (7), युवराज सिंह (12), दिनेश कार्तिक (0) और अमित मिश्रा (14) के विकेट गंवाए हैं। मेजबान टीम की ओर से कप्तान सकीबुल हसन ने तीन और शहादत हुसैन ने चार विकेट चटकाए हैं।
मौसम खराब होने के कारण मैच शुरू होने में लगभग डेढ़ घंटे की देरी हुई। चटगांव में कोहरे के कारण रोशनी काफी कम थी और यही देखते हुए अंपायरों ने मैच भारतीय समयानुसार 10.30 बजे के बाद शुरू करने की घोषणा की।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सहवाग संभाल रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अनफिट होने की स्थिति में सहवाग को टीम की कमान सौंपी गई। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। हरभजन की गर्दन में अकड़न है। कमर में तकलीफ से परेशान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कार्तिक को सौंपी गई है।
Tweet |