Chaitra Navratri 2024 Day 4 wishes : नवरात्रि के चौथे दिन ऐसे दें अपनों को शुभकामनाएं, मां कूष्मांडा का बना रहेगा आशीर्वाद

Last Updated 12 Apr 2024 07:54:35 AM IST

Maa Kushmanda Wishes: नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक लोग एक-दूसरे को खास संदेश भेजकर बधाई देते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को शुभकामना देना चाहते हैं, तो ये Message, wishes, Quotes भेज सकते हैं।


Chaitra Navratri 2024 Day 4 wishes

Maa Kushmanda ki puja - माँ की आठ भुजाएं होने के कारण इन्हें अष्टभुजा देवी के नाम से भी पुकारा जाता है। इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। मां के आठवें हाथ में जप माला है। मां दुर्गा के इस रूप को सृष्‍ट‍ि की आदि स्‍वरूपा और आदि शक्‍त‍ि कहते हैं। माना जाता है कि जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपनी मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी इसलिए इन्‍हें सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है। मां कूष्मांडा का वाहन सिंह है। मां कूष्मांडा की पूजा– अर्चना करने से भक्तों के मन का डर और भय दूर होता है और जीवन में सफलता प्राप्‍त होती है साथ ही भक्तों के रोगों और दुखों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और संतान सुख, आरोग्य प्राप्त होता है। यह देवी सच्चे मन से की हुई सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर भक्तों को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद देती हैं।

Chaitra Navratri 2024 Day 4 wishes

सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां, कूष्मांडा शुभदास्तु मे।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


देवी कूष्माण्डायै नमः ।

या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:।।

मां कुष्मांडा आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें।
चैत्र नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


मां कुष्मांडा आपको जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए अपार शक्ति और ऊर्जा का आशीर्वाद दें।
चैत्र नवरात्रि की बधाई 2024

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं


जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आँचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
हैप्पी नवरात्रि 2024


मां कुष्मांडा आपको अपने जीवन में प्रचुरता पैदा करने और पोषित करने की शक्ति प्रदान करें
मां कुष्मांडा आपको ज्ञान, बुद्धि और बुद्धि का आशीर्वाद दें.
शुभ चैत्र नवरात्रि 2024

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
समस्त परिवार नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


सजा दरबार है और एक ज्योति जगमाई है
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं


_SHOW_MID_AD__

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment