Eid ul Fitr 2024 Wishes : इन खूबसूरत संदेश के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'ईद मुबारक'

Last Updated 11 Apr 2024 07:49:28 AM IST

Eid Mubarak Wishes 2024 in Hindi : भारत में आज ईद का त्योहार बड़े ही धूम- धाम से मनाया जा रहा है। ईद के बाद से रमजान की महीना भी खत्म हो जाएगा।


Eid ul Fitr 2024 Wishes

Eid Ul Fitr Mubarak 2024 : आज 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद (Eid ul Fitr 2024 ) मनाई जा रही है। ईद से रमजान महीने का अंत होता है और शव्वाल के माह की शुरूआत होती है। ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन तरह-तरह के पकवान और मीठी सेवईयां बनाई जाती हैं। इस खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभ ​चिंतकों को ईद की मुबारकबाद देकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं।   

Eid ul Fitr 2024 Wishes

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद मुबारक!

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
ईद मुबारक 2024!


चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो सब मिल जाए आपको
ईद मुबारक 2024!


ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
ईद मुबारक 2024!


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है।
ईद मुबारक 2024!


चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ हो कबूल तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ है हमारी.
ईद 2024 की मुबारकबाद!


तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक 2024!


चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
ईद मुबारक 2024!

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद!


आज के दिन क्‍या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात
ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद!


अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,
हर गम आपके परिवार से दूर रहे।
ईद मुबारक 2024!


सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक 2024!

आप और आपके परिवार को हमारी तरफ से ईद मुबारक 2024!

मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए,
खुशियों से भरी हो ईद उल फितर आपके लिए.
Happy Eid 2024


ईद का पावन दिन है आया,
संग ये अपने बरकत है लाया,
हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,
जैसे खुदा को पाया है तुमने.
आपको और आपके परिवार को,
ईद मुबारक 2024!

अल्लाह आप और आपके प्रियजनों पर
अभी और हमेशा अपना दुआ बरसाए, ईद मुबारक!
Happy Eid 2024


इस शुभ दिन पर, अल्लाह आपकी दुआएं स्वीकार करें और आपको खुशियां दें,
आपको और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक!
Happy Eid 2024

ईद का जादू आपके लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए
इस शुभ दिन पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.
ईद मुबारक!


ईद-उल-फितर की खुशी आपके जीवन को रोशन करे
आपको अपने परिवार और दोस्तों के करीब लाए
ईद मुबारक 2024!


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment