Sai Baba ki aarti hindi : गुरुवार को जरुर करें साई बाबा की आरती, संवर जाएगी किस्मत

Last Updated 18 Jan 2024 12:51:05 PM IST

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की, जाके कृपा विपुल सुखकारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी, शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से तत्व दिखाया


Sai Baba ki aarti hindi : हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित माना जाता है। इस विशेष दिन पर उनकी पूजा करने से बड़े से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है और मन की इच्छाएं भी पूर्ण होती हैं। आइए यहां पढ़िए साई जी की आरती।   

साई बाबा की आरती

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की

जाके कृपा विपुल सुखकारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी

शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से तत्व दिखाया

कितने भक्त शरण में आए वे सुख़ शांति निरंतर पाए

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की।

भाव धरे जो मन मैं जैसा साई का अनुभव हो वैसा

गुरु को उदी लगावे तन को समाधान लाभत उस तन को

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की।

साई नाम सदा जो गावे सो फल जग में साश्वत पावे

गुरुवार सदा करे पूजा सेवा उस पर कृपा करत गुरु देवा

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की।

राम कृष्ण हनुमान रूप में दे दर्शन जानत जो मन में

विविध धरम के सेवक आते दर्शन कर इच्छित फल पाते

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की।

जय बोलो साई बाबा की ,जय बोलो अवधूत गुरु की

साई की आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख़ मंगल पावे

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की। ॉ

अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक राजा धिराज योगी राज ,

जय जय जय साई बाबा की

आरती श्री साई गुरुवर की परमानंद सुरवर की।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment