Diwali Puja Samagri : इन चीजों के बिना अधूरी है दिवाली पर मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा, देखें पूजन सामग्री लिस्ट

Last Updated 07 Nov 2023 12:36:26 PM IST

दिवाली भारतवर्ष में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस त्योहार में भगवान लक्ष्मी जी तथा गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है।


Diwali Puja Samagri

Diwali Puja Samagri List : दिवाली भारतवर्ष में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस त्योहार में भगवान लक्ष्मी जी तथा गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। दिवाली हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को धूमधाम से मनाई जाती है। हिन्दू धर्म में दिवाली के त्योहार की पूजा बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। भारत के कोने - कोने में दिवाली के त्योहार की खुशियां मनाई जाती हैं। अनेक मिष्ठान और पटाखों के साथ दिवाली का जश्न मनाया जाता है।  जीवन में सुख, समृद्धि तथा शांति के लिए दिवाली पर माता की पूजा नियमानुसार की जानी चाहिए, तभी उसका शुभ फल मिलता है। ऐसे में आज हम आपके लिए दिवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाली पूजा सामग्री की लिस्ट लेकर आए हैं। आप दिवाली की पूजा में आवश्यक सामग्री का ही उपयोग करें। इससे पूजा अर्चना करने में भी आसानी होगी।


Diwali Puja Samagri List - पूजन सामग्री लिस्ट

लक्ष्मी जी की मूर्ति 

गणेश जी की मूर्ति

सरस्वती की फोटो

चाँदी का सिक्का

लक्ष्मीजी को अर्पित करने के लिए वस्त्र

गणेशजी को अर्पित करने के लिए वस्त्र

तांबे या मिट्टी का जल कलश

लाल कपड़ा

चौकी

आसन

धूप बत्ती

अगरबत्ती

नारियल

दीपक

चंदन

कपूर 

केसर

यज्ञोपवीत 5

चावल

अबीर

तेल

हल्दी

काजल

आभूषण

रुई 

रोली

सिंदूर

पंचामृत

सुपारी

पान के पत्ते

पुष्पमाला

कमलगट्टे

पंच मेवा 

गंगाजल

शहद

शुद्ध घी

मौली

खील और बताशे

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment