Kali Chaudas 2023 Maa Kali Aarti : काली चौदस पर करें मां काली की आरती, मिलेगी भय से मुक्ति

Last Updated 06 Nov 2023 09:26:20 AM IST

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुन गाए भारती, हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती, तेरे भक्त जनो पार माता भये पड़ी है भारी


Kali Chaudas 2023 Maa Kali Aarti

Kali Chaudas 2023 Maa Kali Aarti : कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को काली चौदस के नाम से जाना जाता है। इस पर्व पर देवी काली की पूजा की जाती है।  इसे काली चौदस, रूप चौदस या रूप चतुर्दशी भी कहते हैं। कहते हैं मां काली की पूजा करने से इंसान के सारे कष्ट मिट जाते हैं। काली चौदस के दिन मां काली की आरती की जाती है। तो चलिए यहां पढ़िए काली चौदस मां काली की आरती।  

मां काली की आरती - Kali Chaudas 2023 Maa Kali Aarti
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुन गाए भारती, हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती

तेरे भक्त जनो पार माता भये पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सांवरी
सौ सौ सिंहों से बलशाली, अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को पल में संहारती

ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती
माँ बेटे का है इस जग बड़ा ही निर्मल नाता

पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता
सब पे करूणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखींओं के दुख को निवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी न सोना
हम तो मांगे मां तेरे मन में एक छोटा सा कोना

सब की बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती

चरण शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली
वरद हस्त सर पर रख दो, मां संकट हरने वाली

मां भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती
ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुन गाएं भारती, ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment