Navratri 2023 Day 7th Puja : नवरात्रि के सातवें दिन कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें जाप मंत्र और भोग
Maa Kalratri Puja: मां के सातवें स्वरूप को कालरात्रि कहते हैं। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा से काल का भय खत्म होता है।
Navratri 2023 Day 7th Puja |
Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja : मां के सातवें स्वरूप को कालरात्रि कहते हैं। सबसे पहले आप प्रातः काल उठते हैं तो मां कालरात्रि के स्नान ध्यान करने के पश्चात वहां गंगा जल का छिड़काव करते हैं। फिर रोली और मौली अर्पित करते हैं। अक्षत, पुष्प और धूप मां को चढ़ाते हैं।
गुड़ से बने हुए प्रसाद से मां को भोग लगाते हैं और मां से प्रार्थना करते हैं। यदि आपके जीवन में किसी तंत्र मंत्र की कोई बाधा है, कोई ब्लैक मैजिक या किसी भी तरह का आपके जीवन में कोई रोग है तो यह दूर करने वाली हैं। हर कार्य में मां विजय दिलाने वाली होती हैं। आज के दिन हो सके तो किसी भी माला से मां का जाप करें।
अगर लाल चंदन मिल सके तो लाल चंदन की माला से मां का जाप करें 'ओम ऐंग रिंग क्लींग चामुंडायै विच्चे' मंत्र का जाप करें। साथ ही मां को कुछ आहुति देनी होती हैं। 'ओम रिंग क्लींग दुर्गतिनाशिनी महामाई स्वाहा' इस मंत्र की 108 बार आप गूगल, जायफल और भी वस्तुओं से आहुति दे सकते हैं।
आज के दिन हल्का नारंगी या गुलाबी वस्त्र भी आप धारण कर सकते हैं और उसके पश्चात आप आरती करते हैं। तो मां आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं। उसके पश्चात आप प्रसाद अपने पूरे परिवार में वितरण करें और मां से प्रार्थना करें कि मां हमारे से कोई जाने - अनजाने में गलती हुई हो तो वैसे ही माफ कर देना, जैसे माता अपने बच्चों की गलतियों पर ध्यान नहीं देती और ऐसा करने से मां कालरात्रि प्रसन्न होती हैं।
ऐसा करने से मां आपको मनवांछित फल देती हैं। आपके जीवन के जो समस्त रोग हैं वह दूर हो जाते हैं। बिगड़े हुए कार हैं सही हो जाते हैं। मनवांछित फल की इच्छा आपकी पूर्ण होती है। तो बड़े भाव के साथ में मां की पूजा करते हैं बोल कालरात्रि माता की जय।
| Tweet |