भारत में सबसे बड़ा विमान ए-380

भारतीय सरजमीं पर उतरेगा सबसे बड़ा विमान ए380

अगर तीनों क्लास के बजाय सिर्फ इकॉनॉमी क्लास में बैठना है तब भी विमान में 853 यात्री आ सकते हैं. दरअसल कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने देश के 4 बड़े एयरपोर्ट पर ए-380 को उतारने और उड़ान भरने की इजाजत दी थी. ये एयरपोर्ट हैं दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और हैदराबाद. इन्हीं चार एयरपोर्ट पर एक साथ बड़ी तादाद में आए यात्रियों को संभालने की सुविधा है. इस इजाजत के बाद पहला मौका पाते ही सिंगापुर एयरलाइंस ने ऑस्ट्रेलिया रूट पर लगे विमानों को दिल्ली-मुंबई रूट पर लगा दिया.

 
 
Don't Miss