- पहला पन्ना
- कारोबार
- Air Asia India परिचालन शुरू

भारत में कंपनी के विमान ने पहली उड़ान बेंगलूर के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए भरी. एयरएशिया इंडिया के विमान ने दोपहर 3:44 बजे उड़ान भरी. इस विमान को इंडिगो के पूर्व पायलट कैप्टन मनीष उप्पल ने डिजांटा के साथ मिलकर उड़ाया. इससे पहले एयरएशिया समूह के मुख्य कार्यकारी टोनी फर्नांडीज ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, ‘‘ पहली उड़ान के लिए हम तैयार हैं. सभी यात्री विमान में बैठ चुके हैं. आखिर हम भारत आ गए.’’
Don't Miss