- पहला पन्ना
- कारोबार
- PICS: गुडबाय Orkut

इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने पेश होने के 10 साल बाद इसे बंद करने का फैसला किया है. गूगल ने का कि वह आरकुट को बंद करेग जो भारत और ब्राजील में बेहद लोकप्रिय है. इस सेवा का प्रदर्शन हालांकि विश्व के अन्य हिस्सों में उतना अच्छा नहीं था और प्रतिद्वंद्वी वेबसाइट फेसबुक के आने के बाद से इसका महत्व कम हो गया था. दोस्तों के बीच पोस्ट या स्कैप्स को लोकप्रिय बनाने वाली आरकुट ने यह नहीं बताया कि इस वेबसाइट के उपयोक्ताओं की संख्या कितनी है. इस वेबसाइट के मुताबिक इसके 50.6 प्रतिशत उपयोक्ता ब्राजील के हैं. शेष 20.44 प्रतिशत भारत जबकि 17.78 प्रतिशत उपयोक्ता अमेरिका के और 0.86 प्रतिशत उपयोक्ता पाकिस्तान के हैं.
Don't Miss