- पहला पन्ना
- कारोबार
- भारत में सबसे बड़ा विमान ए-380

एयरबस 380 में दो-दो डेक हैं यानि बैठने के लिए दो अलग-अलग मंजिल. यहां ऐसा लगता है जैसे आप किसी फाइव स्टार होटल की लॉबी में खड़े हों. सीढि़यां चढ़ीं और दूसरी मंजिल पर पहुंच गए. एक बार में 15 हजार 700 किलोमीटर तक उड़ सकने वाले इस विमान में लोगों की हर सुविधा और जरूरत का ध्यान रखा गया है. लंबी दूरी के सफर में हवाई जहाज में बैठे-बैठे थक जाने वाले यात्री रेस्ट रूम में आकर कुछ देर अपनी थकान मिटा सकते हैं, इंजॉय कर सकते हैं.
Don't Miss