कांग्रेस को समर्थन देने पर अभी फैसला नहीं
Last Updated 27 Feb 2009 03:48:12 PM IST
|
कोलकाता। माकपा के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के आगामी लोकसभा चुनाव में हाथ मिलाने पर उनकी पार्टी को सीटें गंवानी पड़ सकती हैं।
उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी ने चुनाव के बाद कांग्रेस को समर्थन देने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। संसदीय चुनाव के बाद माकपा द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर 95 वर्षीय बसु ने कहा इस स्तर पर हम यह नहीं कह सकते। इस बारे में पार्टी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया गया है। माकपा राज्य सचिवालय की बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के अलीमुद्दीन स्ट्रीट मुख्यालय पहुंचे बसु ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए यदि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस तालमेल करती हैं तो पार्टी को कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ेगा और हो सकता है कि 2004 के चुनाव में मिली सीटों के मुकाबले कम सीटें हासिल हों।
यह पूछे जाने पर कि आगामी चुनाव में पार्टी क्या रणनीति अपनायेगी उन्होंने कहा हम जनता के पास जायेंगे और उसे बतायेंगे। राज्य सचिवालय की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसे माकपा राज्य समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया है।
Tweet |