Samsung Galaxy S24 series India : सैमसंग ने भारत में शुरू की गैलेक्सी एस24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग

Last Updated 18 Jan 2024 01:50:04 PM IST

सैमसंग ने देश में अपने नवीनतम 'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24प्‍लस और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।


Samsung Galaxy S24 series India : यह नए डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ है। इनकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक कलर में 129,999 रुपये (12जीबी+256जीबी वैरिएंट) से शुरू होता है।

12जीबी+512 gb वेरिएंट की कीमत 139,999 रुपये है। गैलेक्सी एस24 अल्‍ट्रा का 12जीबी+1टीबी मॉडल 159,999 रुपये में आएगा।

कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी एस24+ 12जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है और 12जीबी+512जीबी वैरिएंट 109,999 रुपये में आएगा।

कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24 प्‍लस की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 22,000 रुपये का प्री-बुकिंग लाभ मिलेगा।

इस बीच, एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी एस24 8जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8जीबी+512जीबी मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है।

सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी एस24 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 15,000 रुपये का प्री-बुकिंग लाभ मिलेगा।

सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, ''गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ, हम भारतीय उपभोक्ताओं के हाथों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति ला रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गैलेक्सी एस24 सीरीज का निर्माण भारत में हमारे नोएडा कारखाने में किया जाएगा।''

पार्क ने कहा, हम भारत में प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड हैं। मुझे विश्वास है कि भारत गैलेक्सी एस24 सीरीज को अपग्रेड कर एआई क्रांति को अपनाने में सबसे आगे होगा।”

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस (एमएक्स) बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने कहा कि ग्राहक नई तकनीकों को आजमाने के लिए उत्सुक हैं और एआई कोई अपवाद नहीं है।

उन्होंने कहा, हम एआई के नए युग में आपका स्वागत करते हैं। मुझे विश्वास है कि गैलेक्सी एस24 सीरीज भारतीय उपभोक्ताओं के रोजमर्रा के जीवन के अनुभवों को बदल देगी।

6.8-इंच फ़्लैटर डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा टाइटेनियम फ्रेम वाला पहला गैलेक्सी फोन है, जो डिवाइस की उम्र को बढ़ाता है।

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है जिसका उद्देश्य अविश्वसनीय रूप से कुशल एआई प्रोसेसिंग के लिए उल्लेखनीय एनपीयू सुधार प्रदान करना है।

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर डिस्प्ले वैकल्पिक रूप से उन्नत है और रोजमर्रा की खरोंचों से होने वाले नुकसान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment