Hollywood actor Christian Oliver Died: हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर सहित उनकी दो बेटियों की विमान दुर्घटना में मौत

Last Updated 06 Jan 2024 11:24:42 AM IST

अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की पूर्वी कैरेबियन में एक छोटे निजी द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंडस की पुलिस ने यह जानकारी दी।


हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की विमान दुर्घटना में मौत

पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को बेक्विया के पास पेटिट नेविस द्वीप के पश्चिम में हुई। विमान पास के सेंट लूसिया की ओर जा रहा था।

उसने बताया कि जान गंवाने वाली अभिनेता की बेटियां 10 वर्षीय मदिता क्लेप्सर और 12 वर्षीय एनिक क्लेप्सर हैं।

वहीं, इस हादसे में पायलट रॉबर्ट सैच्स की भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

एपी
सैन जुआन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment