अरिजीत सिंह ने 1 महीने के लिए टाला UK का Live कॉन्सर्ट, पोस्ट कर माफी मांगी तो चिंतित हुए फैंस
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को फिलहाल एक महीने के लिए टाल दिया है। उन्होंने इस लाइव कॉन्सर्ट को कैंसिल करने के लिए हेल्थ से जुड़ी समस्या का हवाला दिया है।
![]() |
करोड़ों दिलों को छू लेने वाली आवाज से दर्शकों के दिलों में बसने वाले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल सिंगर ने 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले अपने लाइव कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया है। उन्होंने फैंस के लिए नई डेट्स का भी ऐलान किया है। साथ ही ये भी बताया है कि उनके टिकट वैध रहेंगे। लेकिन इस बीच हैल्थ इश्यू को लेकर लाइव कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना उनके प्रशंसक चिंतित हो गए है।
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लाइव कॉन्सर्ट के पोस्टपोन होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'डियर फैंस, मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि अप्रत्याशित चिकित्सा परिस्थितियों ने मुझे अगस्त में होने वाले हमारे कॉन्सर्ट को स्थगित करने पर मजबूर कर दिया है।'
सिंगर ने आगे बताया कि फैंस की निराशा से उन्हें बहुत दुख हो रहा है। अरिजीत सिंह लिखते हैं, 'मुझे पता है कि आप इन शो का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और मुझे इस निराशा के लिए वास्तव में खेद है।' उन्होंने आगे कहा, 'आपका प्यार और समर्थन मेरी ताकत है। आइए इस विराम को और भी जादुई री-यूनियन के वादे में बदल दें।'
अरिजीत ने कॉन्सर्ट के नए डेट्स की भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'कॉन्सर्ट की नई डेट्स हैं 15 सितंबर (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर)। शुरुआती कॉन्सर्ट के लिए खरीदे गए टिकट वैध रहेंगे।'
'हमदर्द', 'ओ सजनी रे', ‘ सजदे’, 'तेरा यार हूं मैं'... जैसे कई सुपरहिट्स गानों के सिंगर अरिजीत सिंह ने आखिरी में फैंस की समझदारी, धैर्य और अटूट प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने के लिए फैंस से दिल से माफी मांगी है हालांकि सिंगर ने ये नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ है।
| Tweet![]() |