आखिर किसने खाया करीना का 'मदर्स डे' का स्पेशल केक? एक्ट्रेस ने शेयर की चुराने वाले की फोटोज

Last Updated 13 May 2024 01:03:13 PM IST

करीना कपूर ने अपने परिवार के साथ 'मदर्स डे' सेलिब्रेट कि। इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के बाद करीना ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है।


'जब वी मेट' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने घर पर तैयार किए गए चॉकलेट केक की सीरीज फोटोज पोस्ट की।

कैंडिड शॉट्स में करीना के बेटे तैमूर और जेह केक का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "अंदाज़ा लगाओ कि मेरे मदर्स डे का सारा केक किसने खाया।"

इसके बाद उन्होंने इंद्रधनुष और रेड हार्ट वाले इमोजी लगाया है।



वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना को हाल ही में राजेश ए. कृष्णन द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म 'क्रू' में देखा गया था।

फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन हैं, साथ ही दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

वह जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment