Lok Sabha Election: अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR और चिरंजीवी ने की वोटिंग, मतदान करने के लिए की लोगों से अपील

Last Updated 13 May 2024 10:16:23 AM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है, इस कड़ी में टॉलीवुड सितारे के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया।


चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पॉश जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर वोट डाला।

जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे।



अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है... मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है..."
 



एक्टर नरेश ने नानकरामगुडा के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चिरंजीवी ने सभी लोगों, खासकर युवा मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ''वोट सिर्फ हमारा अधिकार नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। तभी आपके पास अच्छे नेता होंगे, अच्छी सरकार होगी और तभी देश का विकास होगा।''



तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

राज्य की 17 लोकसभा सीट पर कुल 625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार और वरिष्ठ नेता ई. राजेंद्र शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने बीआरएस से आए दानम नागेंद्र और के. काव्या समेत अन्य नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है।

असदुद्दीन ओवैसी अपने गढ़ हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के. माधवी लता से है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार और मौजूदा सांसद नामा नागेश्वर राव समेत अन्य लोग पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से मैदान में हैं।

 

एजेंसियां/समय लाइव डेस्क
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment