रूपाली गांगुली ने किशोर कुमार, आशा भोसले के सदाबहार गाने पर किया लिप-सिंक

Last Updated 28 Feb 2024 01:09:34 PM IST

'अनुपमा' फेम एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आशा भोंसले और किशोर कुमार के मशहूर गाने 'कह दूं तुम्हें' गाती नजर आ रही है।


रूपाली गांगुली

एक्‍ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 29 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो में उन्‍हें अपनी बालकनी में सफेद और नीले रंग की ड्रेस पहने हुए 'कह दूं तुम्हें' पर लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता हैै।

रूपाली गांगुली ने इसमें कम से कम मेकअप किया हुआ है। उन्‍होंनेे अपने बालों को खुला रखा है। एक्‍ट्रेस हाथों में फूल लिए सदाबहार गीत का आनंंद ले रही है।

'कहदूं तुम्हें' यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 1975 के एक्शन क्राइम ड्रामा 'दीवार' का गाना है।

फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, निरूपा रॉय, परवीन बाबी अहम भूमिका में हैं।

'साराभाई बनाम साराभाई' फेम एक्‍ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "इशारों की बातें तो समझ जाती हूं, लफ्जों से बयां हुई बातों का मजा कुछ और ही होता है, तो अब कह ही दो ना..."

रूपाली वर्तमान में शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

यह शो बंगाली सीरीज 'श्रीमोयी' पर आधारित है। इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment