Elvish Yadav Rave Party Case: यूपी पुलिस ने किए एल्विश यादव से सवाल, 3 घंटे चली पूछताछ, फिर बुलाया
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सांपो की तस्करी और रेव पार्टी में मुश्किल में फंस चुके हैं।
|
रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई और बिक्री के आरोपों के बीच एल्विश यादव आखिरकार 8 नवंबर को बीती रात यूपी पुलिस के समक्ष पेश हुए।
एल्विश मंगलवार आधी रात के करीब बड़े ही गुपचुप तरीके से नोएडा के सेक्टर 20 थाने पहुंचे। जहां नोएडा पुलिस ने एल्विश से पार्टियों में सांपो की सप्लाई और बिक्री को लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ये पूछताछ करीब 3 घंटे तक चली।
पूछताछ के बाद एल्विश को घर तो भेज दिया गया, लेकिन उन्हें 9 नवंबर को भी हाजिर होने के लिए तलब कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में एल्विश यादव से करीब 40 सवाल पूछे गए थे।
शुरूआती पूछताछ में एल्विश से उनके दोस्तों और स्कूली पढ़ाई, कैरियर और सोशल मीडिया आकाउंट जैसे सवाल पूछे गए। लेकिन जैसे ही सांपो और जहर का जिक्र पुलिस ने किया तो उनकी चेहरे पर परेशानी, घबराहट और डर दिखने लगी।
पुलिस ने एल्विश से उनके वीडियो में दिख रहे सांपों से लेकर पार्टियों में विदेशी लड़कियों और मुख्य आरोपी राहुल से जुड़े सवाल पूछे गए। यह भी पूछा गया कि उनका मेनका गांधी की संस्था से कैसे संपर्क हुआ और फोन पर क्या बातचीत हुई थी। इन तमाम सवालों के बीच एल्विश यादव एकदम असहज दिखे।
वहीं एल्विश ने पूछताछ के दौरान कहते रहे कि इस केस में उन्हें फंसाया जा रहा है। उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों की रिमांड पर अभी कोई फैसला नहीं आया है। आठ नंवबर को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस हुई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। संभल की गुरुवार तक फैसला आ जाए। सांपों के जहर की तस्करी मामले में राहुल यादव मुख्य आरोपी है।
| Tweet |