Elvish Yadav FIR: रेव पार्टी और सांपों की तस्करी... बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दर्ज की FIR

Last Updated 03 Nov 2023 11:47:22 AM IST

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज की है।


बिग बॉस विजेता एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज

बिग बॉस ओटीटी 2  के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में सांपों की तस्करी, विदेशी लड़कियां सप्लाई करने और गैर कानून रूप से रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में सांपो का प्रतिबंधित जहर सप्लाई करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से जिंदे जहरीले सांप बरामद हुए है, साथ ही सांप का जहर भी मिला है। बताया जा रहा है कि इन सांपो के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था।


ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके का है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए के शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में दावा किया गया कि ट्यूबर एल्विश यादव और उनके सहयोगी नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य हिस्सों में अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन करते थे और जिंदे सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो बनाते थे। जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है और छापेमारी की गई। 

फिलहाल इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार पांच आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो बिग बॉस ओटीटी  के विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया। नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नोएडा पुलिस को मौके से कई जहरीले सांप मिले हैं जिसमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल हैं। इसके अलावा सांपो का  जहर भी मिला हैं। पुलिस के अनुसार इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं सभी सांपो को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

बता दें कि पकड़े गए लोगों, यूट्यूबर एल्विश यादव और गैंग के बाकी साथियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधियनियम (Wild Life Protection Act) 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं।

वहीं अब इस पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है।


पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पांच लोगों की सूची  में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के नाम शामिल है। सभी दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर के मोहरबंद गांव के रहनेवाले हैं। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment