Dunky Teaser Out: शाहरुख खान की 'डंकी' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, एक्साइटेड हुए फैंस

Last Updated 02 Nov 2023 03:26:48 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan Birthday) ने अपने फैंस को तोहफा दिया है।


शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर (Dunki Teaser) रिलीज कर दिया है।

डंकी (Dunki) के टीजर ने रीलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया में फैंस डंकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में डंकी जवान और पठान दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ देगी। एक फैन ने लिखा- सॉरी... मैंने कहा था डंकी 1000 करोड़ कमाएगी. नहीं 2000 करोड़ लोडिंग।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इसके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि इसी दिन प्रभास की सालार भी रिलीज होगी।

फिल्म की बात करें तो डंकी 4 दोस्तों की कहानी पर बनाई गई है जो विदेश(लंदन) जाने का सपना बुन रहें है। विदेश जाने के लिए वो हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं। और शाहरूख खान दोस्तों को विदेश भेजने का जिम्मा उठाते हैं। फिलम की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में काफी सारे काफी मेजदार डायलॉग्स देखने को मिले है।



टीजर में शाहरुख और उनके दोस्तों की मस्ती के साथ-साथ विक्की कौशल का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर डंकी की पहली झलक को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।  

राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 2023 क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित किया गया है।

राजकुमार हिरानी के साथ अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment