अभिनेत्री सत्यमवदा सिंह की 'चांद जलने लगा' से टीवी पर वापसी
शो 'लापतागंज', 'चिड़िया घर', 'कृष्णा कन्हैया' जैसे लोकप्रिय सिटकॉम में काम करने वाली अभिनेत्री सत्यमवदा सिंह रोमांटिक ड्रामा 'चांद जलने लगा' से टीवी में वापसी कर रही हैं
अभिनेत्री सत्यमवदा सिंह |
शो 'लापतागंज', 'चिड़िया घर', 'कृष्णा कन्हैया' जैसे लोकप्रिय सिटकॉम में काम करने वाली अभिनेत्री सत्यमवदा सिंह रोमांटिक ड्रामा 'चांद जलने लगा' से टीवी में वापसी कर रही हैं।
सत्यमवदा ने कहा, "मैं शगुन धरमसे की एक आशाजनक भूमिका निभाते हुए नजर आऊंगी। वह बेहद महत्वाकांक्षी, जीवंत और बॉस महिला हैं। नायक तारा (कनिका मान) मेरी कर्मचारी होंगी और मैं उनसे ज्यादा खुश नहीं हूं। नफरत के कारण मैं उसके ऑफिस लाइफ को दयनीय बना देती हूं। देवा (विशाल आदित्य सिंह) मेरा बिजनेस पार्टनर होगा और हमारे बीच की कहानी में जानने के लिए बहुत कुछ है।"
अभिनेत्री ने मॉडलिंग में एक सफल करियर और 'ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल', 'मिस कल्चर वर्ल्ड' इंडिया, 'मिस उत्तर प्रदेश' और फिर बाद में 'मिस दिल्ली', 'मोस्ट फोटोजेनिक' जैसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद अपने करियर की शुरुआत की।
सत्यमवदा ने कहा कि वह टीवी पर वापसी का इंतजार कर रही हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझसे टीवी भूमिकाओं के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन मैं कभी भी अपनी उम्र से अधिक उम्र की भूमिकाएं नहीं निभाना चाहती थी। मैं सही मौके का इंतजार कर रही थी और आखिरकार मुझे यह मौका मिल गया। टीवी पर मेरा आखिरी शो 2019 में 'दिव्य-दृष्टि' था।
उन्होंने कहा, “इस बीच मैं थिएटर कर रही थी और देश में विभिन्न स्थानों की खोज कर रही थी और अब मैं टीवी पर लौट रही हूं। मैं धन्य महसूस कर रही हूं, मैं साहिल अंसारी और प्रोडक्शन की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिलाने और मुझे इस भूमिका के लिए चुनने में मदद की।''
'चांद जलने लगा' का प्रसारण 23 अक्टूबर से शुरू हुआ था।
| Tweet |