पहली बार इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट में एक साथ स्टेज पर आएंगे ऋचा चड्ढा व अली फजल

Last Updated 20 Oct 2023 06:02:39 PM IST

एक्टर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल वीकेंड के दौरान मुंबई में अपकमिंग इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट में पहली बार एक कपल के रूप में लाइव दर्शकों के सामने स्टेज शेयर करने के लिए तैयार हैं


एक्टर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल वीकेंड के दौरान मुंबई में अपकमिंग इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट में पहली बार एक कपल के रूप में लाइव दर्शकों के सामने स्टेज शेयर करने के लिए तैयार हैं।

अली और ऋचा दोनों ने हाल ही में 'फुकरे 3' के 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने और अली की स्ट्रीमिंग रिलीज 'खुफिया' को दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस का जश्न मनाया।

दो दिन के लिए आयोजित यह इवेंट आर्ट्स एंड कल्चर में क्रिएटिविटी के लिए एक स्टेज के रूप में काम करता है। 

अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए, ऋचा ने कहा, ''अली और मेरे लिए इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक साथ आना एक अनूठा अवसर है। हम पुशिंग बटन स्टूडियो में अभिनेता और सहयोगी दोनों के रूप में अपने अनुभव साझा करने के लिए रोमांचित हैं।

मुझे यह देखना हमेशा अच्छा लगता है जब दो कलाकार इस अनूठे मंच पर सहयोग करते हैं। अली और मैं हमेशा एक-दूसरे के सहायक रहे हैं और यह स्टेज दर्शकों और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का एक अनूठा तरीका है।''

ऋचा और अली प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन स्टूडियो के संस्थापक हैं। उनकी बातचीत उनके करियर के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगी, जिसमें उनके प्रोडक्शन वेंचर के भीतर उनके सहयोग से लेकर उनकी व्यक्तिगत यात्रा तक, एक ही इंडस्ट्री में जीवन साथी और पेशेवर दोनों होने की जटिलताओं को समझना शामिल है।

अली फजल ने कहा, ''यह कलाकारों पर बातचीत की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि इनमें से कुछ दुनिया भर के कलाकारों के साथ प्रतिध्वनित होंगे। सिनेमा की दुनिया हमेशा बदलती रहती है और इसमें हर किसी के लिए जगह है।''

इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 21 और 22 अक्टूबर को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में शुरू होने वाला है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment