मुंबई छोड़कर कहां बसेंगे Mr. Perfectionist?

Last Updated 20 Oct 2023 04:55:02 PM IST

जिस हॉस्पिटल में आमिर खान की मां का इलाज चल रहा है, सुपरस्टार उसके पास होटल लेकर रहेंगे


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आमिर अब सपनों की नगरी मुंबई को अलविदा कहने वाले हैं।आने वाले अगले दो महीनों के अंदर आमिर चेन्नई शिफ्ट हो जाएंगे। जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका मां जीनत हुसैन हैं बताई जा रही हैं। उनका परिवार उनकी पहली प्राथमिकता है। उनकी मैं चेन्नई में रहती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में आमिर अपना पूरा समय मां के साथ गुजारना चाहते हैं। इस वजह से वह अब चेन्नई शिफ्ट होने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। सूत्र के मुताबिक़  जिस हॉस्पिटल में आमिर खान की मां का इलाज चल रहा है, सुपरस्टार उसके पास होटल लेकर रहेंगे । काम के साथ साथ वो अपने परिवार को भी वक्त देते हैं। वह अपनी बेटी इरा खान के भी बेहद करीब हैं।

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक़ वह बहुत जल्द अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। आमिर कहते हैं कि 'मैंने अभी अपनी आने वाली फिल्म के बारे में पब्लिकली ज्यादा चर्चा नहीं की है।  फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' बताया और कहा कि ये फिल्म मेरी पुरानी फिल्म 'तारे जमीन पर' से थोड़ा मेल खाती है।'

 

सहारा समय डिजिटल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment