Tiger 3 First Song: सलमान खान और अरिजीत सिंह में हुआ पैचअप, सिंगर ने 'Tiger' को दी आवाज

Last Updated 19 Oct 2023 04:23:56 PM IST

बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से ये खबरें सामने आ रही थीं कि एक्टर सलमान खान का सिंगर अरिजीत सिंह से पैचअप हो गया है। जिसकी मुहर खुद सलमान खान ने लगा दी है।


बता दें कि हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘टाइगर 3’ के एक गाने की झलक शेयर की है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है।

सलमान खान ने ये पोस्ट अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो फिल्म की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ स्वैग में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा -  लेके प्रभू का नाम, ओ हां ये अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए.’ इसके साथ ही सलमान ने फैंस को ये भी जानकारी दी है कि ये गाना 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

 

प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स ने मीडिया में जारी एक बयान में ‘टाइगर 3’ में अरिजीत के गाए दो गानों के बारे में बताया। पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ एक ‘डांस नंबर’ है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। यह गाना सोमवार को रिलीज होगा वहीं दूसरा गाना एक रोमांटिक ट्रैक है जो दर्शकों और प्रशंसकों के दिलों को छू जाएगा।

निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा, “हम 'लेके प्रभु का नाम' के अगले सप्ताह रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते। यह एक अनोखा पार्टी ट्रैक है और इसमें सलमान के स्वैग के साथ अरिजीत की आवाज का होना खास है।

साथ ही कैटरीना की सुंदरता इसे हर किसी को नाचने पर मजबूर करने का परफेक्ट फॉर्मूला बनाती है।''

टाइगर 3’ के संगीतकार प्रीतम ने दोनों कलाकारों के बीच पहली साझेदारी को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।

प्रीतम ने एक बयान में कहा, ‘‘यह ऐसी साझेदारी थी जिसका लंबे समय से इंतजार था। सलमान खान बड़े अभिनेता हैं और अरिजीत हमारी पीढ़ी के शीर्ष गायक हैं। ये बड़े दिग्गज एक गीत के लिए साथ आ रहे हैं जिसका काफी समय से इंतजार था और हम इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि यह ‘टाइगर 3’ में होने जा रहा है।’’

गौरतलब है कि साल 2014 में एक पुरस्कार समारोह में सलमान और अरिजीत के बीच बहस हो गई थी। कहा जाता है कि इस बहस के बाद सलमान सिंगर अरिजीत से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने अपनी एक फिल्म से उनका गाना भी हटवा दिया था। इस टकराव के बाद से दोनों के बीच संबंधों में कथित रूप से खटास आ गई थी। लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है।

फिल्म में इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात एवं अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। ‘टाइगर 3’ विश्वभर में 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

'टाइगर 3' इसी साल 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
 

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
मुंबई/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment