Leo: तमिल अभिनेता विजय की फिल्म 'लियो' की रिलीज पर सिनेमाघरों में फैंस की उमड़ी भीड़, देखें VIDEO

Last Updated 19 Oct 2023 10:29:14 AM IST

सिनेमाघरों में आज थलापति विजय और लोकेश कनगराज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' रिलीज हो गई है और साउथ में फैंस के बीच जश्न का माहौल है।


तमिल अभिनेता विजय की फिल्म 'लियो' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस थिएटर्स के अंदर नाचते और चिल्लाते दिख रहे हैं। वहीं फैंस ने 'लियो' को ब्लॉकबस्टर बताया है।

'लियो' को लेकर थिएटर्स में पहले ही दिन कैसा जश्न और रिएक्शन देखने को मिल रहा है, देखें VIDEO

केरल में फैंस ने तमिल अभिनेता विजय की फिल्म 'लियो' रिलीज होने पर तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभ थिएटर के बाहर जश्न मनाया।

सुबह के शो में ही थिएटर्स दर्शकों से खचखच भरे हुए नजीर आ रहें है, जिससे पता चल रहा है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर लोगों ने फिल्म का रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है>

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा- ''थलपति विजय की परफॉर्मेंस पीक पर पहुंच गई है। हर एक्शन ब्लॉक रोंगटे खड़े कर देता है, एक सरप्राइज ब्लॉक और इंटरवल ब्लॉक हाइलाइट था अगर दूसरा हाफ भी इसी लेवल पर जाता है…तो यकीनन ये ब्लॉकबस्टर होने जा रही है।''

 

एक अन्य यूजर ने लिखा- ''लियो एक 'शानदार' फिल्म है और इसे किसी भी कीमत पर देखना नहीं भूलना चाहिए।''

 


बता दें कि ‘लियो’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद भी दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस  फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम रोल निभा रहें है।



थलापति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज की 'लियो' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 'लियो' देश भर में कईं भाषाओं में रिलीज हो रही है।


मालूम हो कि तमिलनाडु गृह विभाग ने तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की नई फिल्म 'लियो' की सुबह 7 बजे स्क्रीनिंग को अनुमति देने से इनकार कर दिया थ। राज्य सरकार ने पहले ही सुबह 9 बजे से अगले दिन दोपहर 1.30 बजे तक पांच शो की अनुमति दे दी थी। हाल ही जब चेन्नै के एक थिएटर में थलपति विजय स्टारर 'लियो' का ट्रेलर दिखाया गया था, तो फैंस ने खूब तोड़फोड़ मचाई थी और हंगामा किया था। '

वैसे तो फिल्म 'लियो' अपने ऐलान के बाद से ही खूब चर्चा में है। और आज फिल्म की रिलीज के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म अब एक इतिहास रचने जा रही है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर सभी ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है।

थलापति विजय की इस फिल्म के पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की पूरी उम्मीद है। माना जा रहा है कि लियो अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी, जो किसी तमिल फिल्म के लिए पहली कमाई होगी। थलपति विजय और तृषा स्टारर इस फिल्म ने शुरुआती सप्ताहांत में एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है। इसलिए, 'लियो' को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-सेटिंग ओपनिंग की गारंटी है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment