सनी देओल एक बार फिर से मचाएंगे ग़दर

Last Updated 01 Oct 2023 01:11:34 PM IST

अब हर कोई एक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहा है


सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर सभी को चौंका दिया है। 'गदर 2' को लेकर पिछले दिनों सनी के नाम की काफी चर्चा हुई थी और अब हर कोई एक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहा है। इसी बीच सनी देओल की आने वाली फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
खास बात यह है कि सनी की यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर आधारित बताई जा रही है। आइए अभिनेता की इस अगली फिल्म के बारे में थोड़ी और जानकारी जानें। जिस तरह से सनी देओल ने 'गदर 2' में अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का मनोरंजन किया है, उसके बाद फैन्स उन्हें और भी फिल्में करते देखना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सनी 'घातक' फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी। खास बात यह है कि सनी देओल की इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान का फिल्म प्रोडक्शन हाउस संभालेगा। खबरों के मुताबिक, फिल्म की कहानी 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित एक पंजाबी नाटक से संबंधित होगी, जिसका नाम 'जिसे लाहौर ना देख्या वो जम्याई नहीं' है।

हालाँकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। अगर वाकई सनी देओल की अगली फिल्म राजकुमार संतोषी के साथ होने वाली है तो 27 साल बाद इन दोनों की जोड़ी किसी फिल्म में काम करेगी. इससे पहले सनी डायरेक्टर की घातक, घायल और दामिनी जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment