ये वो फिल्में हैं जिनमें भारतीय संस्कृति की तस्वीर उभर कर सामने आती हैं
![](/pics/article/WhatsApp Image 2023-10-01 at 130215(3)__432983839.jpg) |
90 के दशक की फिल्मों का खुमार आज भी लोगों के दिलो-दिमाग पर कायम है। जब ये फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। ये फिल्में बॉलीवुड की ऐसी सदाबहार फिल्में साबित हुईं, जिन्हें आज भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी हैतो आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही पांच सदाबहार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
हम आपके है कौन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का। यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू और लक्ष्मीकांत बेर्डे अहम भूमिकाओं में थे। इतने सालों बाद आज भी इस फिल्म को लेकर उत्साह उतना ही बरकरार है, जितना पहले था। आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। युवाओं को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
हम साथ-साथ हैं
सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन' के बाद अगर किसी पारिवारिक फिल्म ने दर्शकों के दिलों में सबसे बड़ी जगह बनाई तो वह फिल्म सूरज बड़जात्या की 'हम साथ साथ हैं' थी। यह फिल्म आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। साल 1999 में रिलीज हुई यह फिल्म ममता और रामकिशन के तीन बेटों और एक बेटी की कहानी दिखाती है। उनके सभी बच्चों के बीच बहुत प्यार है, लेकिन इस प्यार की परीक्षा तब होती है जब मां अपने बच्चों को बांटने का फैसला करती है। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे अहम भूमिका में नजर आये थे।
कुछ कुछ होत है
फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में प्यार और दोस्ती को एक अलग रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म ने लोगों को बताया कि प्यार दोस्ती है. आज भी लोग इस फिल्म को दिल से देखना पसंद करते हैं। यह फिल्म आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म के कई डायलॉग्स पॉपुलर है। 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अहम भूमिका में नजर आये थे। फिल्म में राहुल और अंजलि की कहानी लोगों को खूब पसंद आई।
इश्क
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला स्टारर फिल्म 'इश्क' अपने समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। इसकी वजह ये थी कि इस फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल जैसे बड़े सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। इश्क' में रोमांस, कॉमेडी, दोस्ती और प्यार सब कुछ खूबसूरती से दिखाया गया है। साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के कई गाने आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |