'एनिमल' के लिए रणबीर ने अपनी फीस की दर आधी यानी कर दी। संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने सिर्फ 50 फीसदी फीस दी है। रणबीर ने इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये चार्ज किए
![](/pics/article/ranbir-kapoor-look-from-animal-leaked_b_2411220941__1135204521.jpg) |
हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं का जिक्र होगा तो उसमें रणबीर कपूर का नाम भी शामिल होगा। अगर किसी कलाकार ने स्टार किड के तौर पर ज्यादा सफलता हासिल की है तो ऐसे में रणबीर के बारे में चर्चा करना गलत नहीं होगा। आने वाले समय में रणबीर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। हाल ही में 'एनिमल' का शानदार टीजर रिलीज हुआ। अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी फीस दरें कम कर दी हैं।
इंडस्ट्री के मौजूदा टॉप एक्टर्स में रणबीर कपूर की जगह बिल्कुल फिट बैठती है। जाहिर तौर पर वह एक फिल्म करने के लिए बड़ी रकम चार्ज करते होंगे। लेकिन 'एनिमल' के लिए रणबीर ने अपनी फीस की दर आधी यानी 50 प्रतिशत कर दी है। दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने सिर्फ 50 फीसदी फीस दी है। रिकवरी होती है। खबरों के मुताबिक रणबीर ने इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए करीब 30-35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि एक्टर की फीस की बकाया रकम का कुछ हिस्सा फिल्म 'एनिमल' को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस करने में खर्च किया गया है। हालांकि, इस मामले की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। लेकिन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर की फीस रेट कम करने की खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है।
28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने 'एनिमल' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. 'एनिमल' के इस टीजर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते रणबीर की आने वाली फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। मालूम हो कि 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |