सबा आज़ाद इस मिथक से उठाएंगी पर्दा

Last Updated 26 Sep 2023 04:10:27 PM IST

ट्रेलर में दिखाया गया कि नई-नवेली डॉक्टर बनीं विदुषी (सबा आजाद) अपनी सोच से महिलाओं के निजी स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को बदलने की कोशिश करती हैं


सबा आजाद बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों रितिक रोशन के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पूछा, 'आपका सिंगर कौन है?' इस पोस्ट के बाद लोग सोचने लगे कि क्या सबा आजाद मां बनने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। 'आपका गायक कौन है?' कोई सवाल ही नहीं था, लेकिन ये सबा आजाद की आने वाली सीरीज का नाम है. सबा आजाद की आने वाली वेब सीरीज 'हू इज योर गायनिक?' 25 सितंबर 2023 को। (हू इज योर गाइनैक?) की घोषणा एक मजेदार ट्रेलर के साथ की गई है। वेब सीरीज में सबा आजाद एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं, जो एक फ्रेशर OB-GYN है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सीरीज में दर्शकों को सोशल मैसेज के साथ-साथ फुल ऑन कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

ट्रेलर में दिखाया गया कि नई-नवेली डॉक्टर बनीं विदुषी (सबा आजाद) अपनी सोच से महिलाओं के निजी स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को बदलने की कोशिश करती हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी दो दोस्त स्वरा और मेहर उनकी सबसे अच्छी साथी हैं। मेहर स्वरा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। वहीं अब स्वरा मां बनने वाली हैं।

विदुषी इस बात से बहुत उत्साहित है कि वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त को जन्म देगी, लेकिन स्वरा नहीं चाहती कि कोई नया व्यक्ति उसे जन्म दे। वह स्त्री रोग विशेषज्ञ की तलाश शुरू करती है। हालाँकि, विदुषी भी उसे समझाने की पूरी कोशिश करती है। अब देखना होगा कि विदुषी अपनी दोस्त को पहुंचा पाती है या नहीं। ट्रेलर में कॉमेडी की बिल्कुल भी कमी नहीं है।

सबा आजाद ने बताया कि 'आपका गायक कौन है?' इससे न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी जागरूकता बढ़ेगी। उनका कहना है कि महिलाओं के निजी स्वास्थ्य को कभी भी कमतर नहीं आंकना चाहिए। आपका गायक कौन है?' 28 सितंबर 2023 से अमेज़न मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी। सीरीज़ का निर्देशन हिमाली शाह ने किया है। द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित शो में सबा आजाद के अलावा करिश्मा सिंह और एरोन अर्जुन कौल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment