Raghav-Parineeti: दुल्हन के हाथ सजेगा चूड़ा तो सेहरा बांधेंगे दूल्हे राजा
राघव और परिणीति की शादी राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है राघव चड्ढा बारातियों के साथ बोट पर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे
|
राघव और परिणीति की शादी राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है राघव चड्ढा बारातियों के साथ बोट पर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कुछ ही देर में एक-दूजे के हो जाएंगे। 23 सितंबर को कपल की हल्दी और मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हो चुकी हैं और अब कपल फेरे लेने के लिए तैयार है।
राघव और परिणीति की शादी राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है। लीला पैलेस तक पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता है जो झील से होते हुए जाता है। राघव चड्ढा के रुकने का इंतजाम लीला पैलेस से 400 मीटर दूर लेक पैलेस में किया गया है। वहीं से राघव बारातियों के साथ बोट पर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे।
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से झील के कोने-कोने पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। शादी की तस्वीरें बाहर ना जाएं इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा। ताकि पूरी सेरेमनी में किसी तरह का वीडियो न बनाया या तस्वीर ना ली जा सके। राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी शादी में शरीक हो रही हैं।
ये है रस्मों का शेड्यूल
दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी
दोपहर 2 बजे परिणीति की बारात आएगी
3 बजकर 30 मिनट पर जयमाला का कार्यक्रम होगा
शाम के 4 बजे परिणीति-राघव फेरे लेंगे
शाम के 6 बज कर 30 मिनट पर परिणीति की विदाई होगी
| Tweet |