'हड्डी' के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिखा ट्रांसजेंडर लुक, खौफनाक होगा बदला

Last Updated 24 Aug 2023 10:48:43 AM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग स्ट्रीमिंग फिल्म 'हड्डी' का पहला लुक सामने आने के बाद से ही फैंस उनके ट्रांसजेंडर लुक से आकर्षित हो गए हैं।


फिल्म 'हड्डी' का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया।

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर की भूमिका में है, जिसे लोग हड्डी कहकर बुलाते हैं। वहीं, अनुराग कश्‍यप ने प्रमोद अहलावत का किरदार निभाया है, जो शक्तिशाली गैंगस्टर से राजनेता बना है।

इसमें इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला सहायक भूमिकाओं में हैं।

ट्रेलर की शुरुआत में नवाज दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, जिसमें वो कहते हैं, ''हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और हमारा श्राप बहुत भयावह, और उससे भी भयावह जानते हो क्या होता है, हमारा बदला।''

इसके बाद ट्रेलर में उनके किरदार की पिछली कहानी दिखाई जाती है। इसमें अनुराग कश्यप नवाज के परिवार के साथ अन्याय करते हैं।

2 मिनट 25 सेकंड लंबे ट्रेलर में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन, खून-खराबा, ड्रामा और बदला है।

हार्ड-हिटिंग नॉयर रिवेंज ड्रामा का निर्देशन नवोदित अक्षत अजय शर्मा ने किया है।

जी स्टूडियोज़ और आनंदिता स्टूडियोज द्वारा निर्मित, 'हड्डी' का प्रीमियर 7 सितंबर, 2023 को जी5 पर होगा।

'हड्डी' का प्रीमियर 7 सितंबर, 2023 को जी5 पर होगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment