कमल हासन को पसंद आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की 'शेरशाह', बोले-गर्व से चौड़ा हुआ सीना
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ बेहद पसंद आयी है।
![]() |
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी स्टारर शेरशाह हाल ही में रिलीज हुई है।कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन आधारित इस फिल्म को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।कमल हासन ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है।
कमल हसन ने फिल्म शेरशाह की तारीफ करते हुए ट्वीट किए हैं।कमल ने ट्वीट करके लिखा है कि एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में बचपन से ही मैंने भारतीय सेना को हमारे कुछ सिनेमाघरों में जिस तरह से चित्रित किया गया था, उससे मैं नाराज था, लेकिन शेरशाह वह फिल्म है जो मेरे सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से भर देती है।
कमल हसन ने लिखा, धर्मा फिल्म विष्णु जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद। सिद्धार्थ और कियारा ने शानदार काम किया है।
Thanks @DharmaMovies for promoting a talented director like @vishnu_dir. Congrats @SidMalhotra and @advani_kiara , excellent work. (2/2)
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 23, 2021
| Tweet![]() |