कंगना ने शुरू की ' तेजस' की शूटिंग, भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने शेयर किया तस्वीर

Last Updated 21 Aug 2021 02:40:33 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म 'तेजस' की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की लाइन 'हाउ इज द जोश? हाई सर' को 'जोश इज सोरिंग हाई' कहकर अपनी खुद की स्पिन दी है।


कंगना ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो में, वह भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने हुए हैं।

फोटो के साथ, उन्होंने लिखा, "मेरे अगले मिशन हैशटैग तेजस के लिए आज से एक जोश बढ़ रहा है, मेरी शानदार टीम एट द रेट सर्वेषमेवाड़ एट द रेट आरएसवीपीमूवींज के लिए धन्यवाद।"

अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' में कंगना एक फाइटर पायलट की भूमिका निभा रहीं हैं।

भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी। यह फिल्म ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है।

'तेजस' का निर्देशन नवोदित सर्वेश मेवाड़ ने किया है। यह फिल्म आरएसवीपी की दूसरी फिल्म होगी जो जनवरी 2019 में रिलीज हुई बेहद सफल फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद भारतीय सेना को सम्मान देगी।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment